राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब एवं पुस्तकालय की स्थापना

राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब एवं पुस्तकालय की स्थापना, बड़ा वाटर कूलर, 16 पंखे, विद्यालय विकास हेतु फर्नीचर के साथ ही 450 विद्यार्थियों को टिफ़िन बॉक्स ,स्टेशनरी किट एवं चॉक्लेटस,बिस्कुट का वितरण।
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी की अध्यक्षता में संचालित राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर द्वारा नेवटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 कंप्यूटर, कंप्यूटर टेबल, चेयर्स सहित कंप्यूटर लैब की स्थापना की गयी है, साथ ही एक लाइब्रेरी का भी सेटअप ट्रस्ट द्वारा किया गया है, इसके साथ ही एक बड़े साइज का वाटर कूलर 150/400 लीटर कैपेसिटी का भी विद्यालय को भेंट किया गया, इसके अलावा विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने हेतु 16 छत वाले पंखे, दो बड़ी अलमारी, 4 ऑफिस टेबल, 4 बड़ी ऑफिस चेयर्स भी सप्रेम भेंट की गयी।इसके साथ ही 450 विद्यार्थियों को टिफ़िन बॉक्स, स्टेशनरी किट, एवं बिस्कुट चॉक्लेट इत्यादि सामान का वितरण भी किया गया।
ट्रस्ट के सचिव श्री शरद गुप्ता ने बताया कि सुश्री श्रीधरी दीदी ने नेवटा स्थित इस विद्यालय में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पुरुषार्थ एवं विद्या का महत्त्व बताकर सजग रहकर विद्याध्ययन के लिए प्रेरित किया साथ ही मानव जीवन के परम चरम उद्देश्य ईश्वरप्राप्ति हेतु भक्ति का भी संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मितेश कुमारी एवं सरोज चौधरी ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के समान अवसर मिलते हैं।
इस प्रकार का योगदान न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएगा बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में भी मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस लैब से बच्चों में कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल शर्मा, उदय सिंह शेखावत (थानाधिकारी सेज थाना), गोविंद राम चौधरी (पूर्व सरपंच), शिवचंद चौधरी (पूर्व सरपंच), प्रकाश चंद बोहरा (उप सरपंच) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पवन शर्मा, हनुमान मुंडा, राजेश शर्मा, गणेश प्रजापत, बद्री नेहरा, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।समारोह के अंत में विद्यालय परिवार और उपस्थित अतिथियों ने ट्रस्ट के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई। यह आयोजन शिक्षा, सेवा और समर्पण के प्रेरणादायी उदाहरण के रूप में सामने आया।
सभी विद्यार्थी कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय,एक और बड़े वाटर कूलर, पंखो की स्थापना से एवं टिफ़िन बॉक्स,स्टेशनरी किट, चॉक्लेट,बिस्कुट इत्यादि ग्रहण करके ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
सचिव शरद गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य पदाधिकारी श्रीमति मोनिका चौधरी, श्री विमल चंद्र, श्री सुनील शर्मा, श्री मदन चौधरी जी एवं प्रमुख कार्यकर्त्ता मनिंदर सिंह एवं अशोक कुमार उपस्थित थे।
यह ज्ञात हो कि ‘राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट’ की स्थापना सन 2008 में जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से उनकी प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा की गयी थी। अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में अब तक इस संस्था ने जयपुर में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। हमारी ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों ,सभी जाति ,सभी समुदाय के लोगों के लिये है। ये ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों से जुड़कर यथाशक्ति उनकी सहायतार्थ कार्यरत है। हमारी ट्रस्ट अनेक संस्थाओं से अल्पकाल में ही जुड़ गयी है। समय-समय पर इन संस्थाओं को उनकी आवश्यकतानुसार वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाती है। समाज के निर्धन वर्ग को समय समय पर आवश्यकतानुसार कभी वस्त्र वितरण,बर्तन,अनाज़, कभी कम्बल इत्यादि वितरण किए जाते हैं। निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को समय समय पर किताबें,कॉपियाँ,स्टेशनरी किट,स्कूल बैग, इन्सुलेटेड पानी की बोतल,टिफ़िन, स्कूल फर्नीचर इत्यादि जरूरत का समान भी दिया जाता है। बड़ी आपदा जैसे Corona महामारी इत्यादि में भी ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष, दैनिक भास्कर फाउंडेशन जैसी संस्थाओं को यथाशक्ति आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी।
पिछले वर्षों में ‘राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट,जयपुर’ की ओर से राजस्थान के दौसा जिला में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि पर भीषण गर्मी से राहत के लिए लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आठ वाटर कूलर एवं सरकारी विद्यालय, आँखों के अस्पताल में तीन वाटर कूलर सप्रेम भेंट किये जा चुके हैं।
‘राधा गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ‘को दिनांक 28 जून 2025 को ‘जयपुर जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह – 2025 ‘ में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ( राजस्थान सरकार ) द्वारा अभिनन्दन स्वरूप ‘शिक्षाश्री’ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में ‘राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिये ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त विशेष सहयोग के लिये ये प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया था।
ट्रस्ट द्वारा समाज की आध्यात्मिक उन्नति के लिये प्रवचनों का आयोजन स्पॉन्सर्स (Sponsors) के सहयोग से किया जाता है। इन दिव्य प्रवचनों के माध्यम से सनातन वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे समाज़ की भौतिक उन्नति के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति भी प्रशस्त हो रही है।
ट्रस्ट की अध्यक्षा सुश्री श्रीधरी दीदी जी की देखरेख में ये सब आयोजन किये जाते हैं, वे इस युग के पंचम मूल जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका हैं और लोगों के आध्यात्मिक एवं भौतिक उत्थान हेतु श्री महाराजजी के ही दिव्य वैदिक सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करती हैं और साथ ही सामाजिक कल्याण के कार्यों में भी पूरी तन्मयता से संलग्न रहती हैं।

